


नवगछिया : मालदा मंडल के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) सुमन कुमार तांती ने मंगलवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ सीनियर डीएसओ विक्रम राम भी मौजूद थे। निरीक्षण का उद्देश्य रेलवे की सुविधाओं और सुरक्षा मानकों की समीक्षा करना था।

एडीआरएम ने पैनल रूम का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सिग्नल व्यवस्था और सुरक्षा मानकों का गहराई से अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने रिटायरिंग रूम और वेटिंग रूम की भी जांच की और यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए।

नवगछिया स्टेशन परिसर की साफ-सफाई पर एडीआरएम ने विशेष जोर दिया और अधिकारियों को सख्ती से सफाई व्यवस्था में सुधार लाने की सलाह दी।
निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार, थाना बिहपुर के एईएन और रेलवे के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए इस तरह के निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे।
