नवगछिया : रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी फोटो पंडित के 16 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार का शव रेल ट्रैक के पास मदन अहल्या कॉलेज से कुछ दूरी पर बरामद किया गया है.
मृतक के चेहरे पर कई जगहों पर गहरे जख्म हैं तो सर के पीछे भी गंभीर चोट के निशान है. मृतक का एक हाथ टूटा हुआ है. सुबह जब स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो सनसनी फैल गयी. भवानीपुर गांव के लोगों ने मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी.
मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक के शव को लेकर भवानीपुर स्थित अपने घर चले आये फिर मामले की सूचना रंगरा, जीआरपी नवगछिया और नवगछिया आदर्श थाने को दी. विभिन्न क्षेत्रों की पुलिस के बीच घंटों क्षेत्राधिकार को लेकर विवाद की स्थिति रही. फिर नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार के पहल पर मामले की प्राथमिकी नवगछिया राजकीय रेल थाने में दर्ज करायी गयी.
रेल थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा पर परिजनों को सौंप दिया है. देर शाम पुलिस ने भवानीपुर गांव के ही तीन लोगों मीना देवी, उसके पति बुट्टन साह और पुत्र बजरंगी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. पुलिस मानले को रेल हादसा और हत्या दिनों दृष्टिकोण से जांच कर रही है.
मंगलवार को मीना देवी ने दी थी मृतक के चाचा को धमकी
मृतक के चाचा मिथुन कुमार और सोनू पंडित का कहना है कि मंगलवार को सन्नी का गांव के ही बुट्टन साह के पुत्र बजरंगी से झगड़ा हो गया था. शाम में बजरंगी की मां मीना देवी ने उनलोगों को कहा कि सन्नी ने बजरंगी से साथ मारपीट की है इसलिये सन्नी की हत्या कर दी जाएगी. मृतक के चाचा मिथुन और सोनू ने कहा कि बच्चों के बीच झगड़े का मामला था इसलिये उनलोगों ने हल्के से लिया. लेकिन सच मे मीना देवी ने सन्नी की हत्या दी. मृतक के परिजनों का कहना है कि सुबह जब वे लोग मीना देवी के घर पर गए तो उसने कहा कि अब जो हो गया हो गया, वह मुआवजा देने को तैयार है. केस मुकदमा नहीं करो.
घरवाले गहरे सदमे में
फोटो पंडित के नाबालिग पुत्र सन्नी की मौत हो जाने के बाद उसके घरवाले गहरे सदमे में हैं. मृतक की मां आशा देवी, बहन पूजा कुमारी और भाई गुड्डू का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि युवक सातवीं कक्षा का छात्र था. वह गांव के ही मध्य विद्यालय में पढ़ता था.
कहते हैं थानाध्यक्ष
नवगछिया राजकीय रेल थाने के थानाध्यक्ष दारोगा शत्रुघन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अगर हत्या की गयी है तो हत्यारों को छोड़ा नहीं जाएगा.