


नवगछिया: नवगछिया आरपीएफ के नवनियुक्त इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने रविवार को विधिवत अपना योगदान दिया। इस मौके पर निवर्तमान आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार का सम्मानित विदाई समारोह आयोजित किया गया। रेल प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस अवसर पर मृणाल कुमार को अंग वस्त्र, फूलों के बुके आदि से सम्मानित किया।

सभा के दौरान यह भी बताया गया कि नवगछिया आरपीएफ पोस्ट से इंस्पेक्टर सहित चार कर्मियों का स्थानांतरण विभिन्न स्थानों पर हुआ है। नवनियुक्त इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि नवगछिया आरपीएफ पुलिस की कार्यप्रणाली का प्रमुख उद्देश्य लोगों के बीच सहयोग बनाए रखना रहेगा। उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने और रेल यात्रा को सुरक्षित और संरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
