नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने अनुमंडल अस्पताल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि एमएनसीयू भवन तक पहुंच पथ नहीं था. नवगछिया नप से कह कर एमएनसीयू भवन तक रोड बनवाया जा रहा है. चार दिन में रोड का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. प्रीपेड 50 बेड का अस्पताल भवन जल्द ही आरंभ हो जायेगा. इसमें सभी तरह की सुविधाएं हैं. कोरोना को देखते हुए प्रीपेड भवन का निर्माण किया गया था. सड़क बनने के दो सप्ताह में एमएनसीयू भवन हैंडओवर कर दिया जायेगा. इस भवन में नवजात शिशु व छोटे बच्चों का इलाज किया जायेगा. मौके पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वरुण कुमार, स्वास्थ्य मैनेजर रमण कुमार, पीएचसी नवगछिया प्रभारी बी दास मौजूद थे.
नवगछिया एसडीओ नें किया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 7, 2025Tags: Naugachia S D O ne