बिहपुर – बुधवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.राशन कार्ड आरटीपीएस सेंटर करीब 25 दिन से बंद होने की खबर अखबार में छपने के बाद एसडीओ राशन आरटीपीएस सेंटर पहुंचे और सारी जानकारी कार्यपालक सहायक गौतम से लिया.उसके बाद एसडीओ श्री कुमार ने बताया सारी समस्याओं का समाधान कर दिया गया और आवेदन लेना चालू करा दिया गया.उसके बाद आधार कार्ड सेंटर पहुंचे कर जांच किए .उसके बाद एसडीओ ई कृषि भवन पहुंचे.जहां कर्मियों को मूंग का बीज वितरण करना सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया.
वहीं एसडीओ ने बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद को चार पंचायत भवन के लिये एक सप्ताह के अंदर जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.वहीं बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार को जातिगत गणना को लेकर ऑपरेटर को बुलाकर शुरू कराने का निर्देश दिया गया.उसके बाद एसडीओ ने बिहपुर टू वीरपुर पथ पर बन रहे सड़क व पुल का निरीक्षण भी किया.पुल व सड़क का निर्माण कर रहे एफकॉनस कंपनी के मेनेजर ने भी कार्य में किसी प्रकार का बाधा नही उत्पन्न होने की बात बताई.सड़क निर्माण कार्य बहुत तेजी हो रहा है.