नवगछिया पुलिस ने कई अपराधिक मामले का किया उद्भेन एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया। नवगछिया पुलिस टोटो लूट के 24 घंटे के अंदर उद्भेन किया। इस संबंध में पकरा बासा के पुरण कुमार का टोटो अपराधियों ने लूट लिया था। नवगछिया पुलिस आरोपित को गिरफ़्तार करते हुए टोटो को बरामद किया। घटना के मुख्य सूत्रधार भवानीपुर ओपी के नवटोलिया निवासी गुलशन झा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से कट्टा व दो गोली पुलिस ने बरामद किया। लूट में प्रयुक्त पुलिस ने सफारी गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया। गुलशन झा ने तीन आरोपित के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। उन तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बताते चले कि
लूट की बाइक बरामद.
दो नंबवर को विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ जाह्नवी चौक के पास एक बाइक लूट हुई थी। इस संबंध में रानी तलाब यमुना बिहार भागलपुर निवासी अभिषेक के बयान इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने लूटी हुई बाइक को अनि रज्जाक अली ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए लूटी हुई बाइक को आद्योगिक थानाक्षेत्र से बरामद किया है। वहीं
नदी थाना की पुलिस ने तीन आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
नवगछिया नदी थाना की पुलिस ने तीन आरोपित को नदी थाना क्षेत्र से हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित झंडापुर नवटोलिया निवासी मंतोष कुमार यादव, बलजीत कुमार, झंडापुर निवासी बमबम कुमार है। मंतोष के पास पुलिस लोडेड कट्टा, नकली पिस्टल व मोबाइल बरामद किया। बताया गया कि 16 नवंबर को कछुआ जलकर के पास पांच अपराधी मछुआरे को धमका रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार वहां पहुंच खदेर कर तीन आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि 31 अक्तूबर की रात्रि में झंडापुर में पैदल गश्ती में तैनात डीपीसी इंद्रा भगत के साथ मारपीट किया था ताकि पुलिस वहां ड्यूटी नहीं करें। जिससे कि वहां चोरी की घटना को अंजाम दे सकें।
परवत्ता थाना के पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट कांड के आरोपित बादल शर्मा को गिरफ्तार किया। इस लूट कांड में पुलिस ने पूर्व में ही यमनिया निवासी मु. जाहिद, मु. मुस्तफा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।