


नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने ढोलबज्जा थाना का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर के साफ-सफाई एवं सभी पंजियों का अवलोकन किया गया. पंजियों को संधारित करने एवं थाना में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी को लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन करने संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर पुलिसकर्मी अमर प्रसाद शर्मा, तीन अन्य गृहरक्षक जवान संजीव कुमार, सुमित कुमार एवं धनुषधारी कुमार को ₹500 रूपये से पुरस्कृत किया गया. मौके पर ढोलबज्जा के थानेदार प्रभात कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे ।
