ए – एरेस्टिंग
बी – बेल आउट वेरीफिकेशन
सी – चेकिंग
नवगछिया एसपी कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज ने अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों को “एबीसी” का सूत्र दिया है. एसपी ने क्राइम मीट में स्पष्ट करते हुए कहा कि ए – एरेस्टिंग
बी – बेल आउट वेरीफिकेशन, सी – चेकिंग, पर खास ध्यान देना है. नवगछिया एसपी ने कहा कि अगर तीन चीजों पर पुलिस ध्यान दे दे तो निश्चित रूप से क्राइम कंट्रोल की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा. एसपी ने कहा कि अपराध होने के बाद पुलिस तुरंत दोषियों को गिरफ्तार करें, इसका समाज मे सकारात्मक असर पड़ता है और लोग अपराध से तौबा करते हैं. बेल आउट वेरिफिकेशन भी क्राइम कंट्रोल के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है.
जेल से छूटे अपराधियों पर लगातार नजर रखने से अपराध को समय से पहले ही रोका जा सकता है. जबकि चेकिंग अभियान अपराध नियंत्रण की दिशा में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है. सघनतापूर्वक वाहन चेकिंग पुलिस के काम को काफी आसान कर देता है. नवगछिया एसपी ने विभिन्न कांडों की थानावार रिव्यू किया और आवश्यक निर्देश भी दिया. उन्होंने ओवर ऑल सभी थानों की समीक्षा की. जिसमें गोपालपुर थाना प्रथम स्थान, खरीक थाना द्वितीय स्थान,
रंगरा और बिहपुर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. एसपी ने कहा कि 15 अगस्त को लेकर विभिन्न स्थलों पर एहतियात की जा रही है. शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस चुस्त दुरुस्त है. हॉटल, लॉज, लाइन होटलों पर भी विशेष निगरानी की जा रही है. इस अवसर पर नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर अंचल निरीक्षक विनय कयमार, नवगछिया अंचल निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों की भी मौजूदगी देखी गयी.