नवगछिया : भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के गरैया बहियार में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ पुलिस ने बिना किसी क्षति के कोसी दियारा के कुख्यात इनामी बदमाश नारायणपुर भवानीपुर निवासी शबनम यादव समेत अन्य दो अपराधियों को धर दबोचा है. मालूम हो कि शबनम यादव पर जिला पुलिस ने 25 हजार का इनाम धोषित कर रखा था. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में खगड़िया जिले के बेलदौर निवासी श्रवण यादव और शेरबासा निवासी वकील यादव शामिल है. जानकारी मिली है कि मुठभेड़ में पुलिस की टीम अपराधियों में भारी पड़ गयी तो अपराधी जान बचा कर भागने गले. इसी क्रम में पुलिस को शबनम यादव सहित तीन अपराधियों को धर दबोचने सफलता मिली है. मालूम हो कि शबनम यादव करीब दस वर्षों से नवगछिया पुलिस का वांछित था. दियारा में वह सांगठनिक अपराध को पूरी तरह से आकार दे चुका था. करीब पौने दो सौ एकड़ जमीन पर शबनम और उसके गिरोह का अवैध कब्जा था तो दूसरी ओर दियारा के मवेशी पालकों से भी वह घोषित रूप से लेवी वसूलता था. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार देशी कट्टा, .315 बोर का छ: खोखा, 65 जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल और 20100 रूपये की बरामदगी की है. नवगछिया के एसपी सुशांत सिंह सरोज ने नवगछिया पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी है कि पुलिस को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि गरैया बहियार में कुख्यात शबनम यादव अपने गिरोह के सदस्यों के साथ कलाई फसल लूट की योजना बना रहा है. जो किसान जानवर चराने जाते हैं, उससे भी एक हजार प्रति जानवर रंगदारी लेते हैं. यह भी जानकारी थी कि शबनम दियारा कोल ढाबों पर भी शिकारमही में व्यवधान उत्पन्न करता था. पिछले कई दिनों से पुलिस की नजर शबनम यादव और उसके गिरोह के सदस्यों की गतिविधि पर थी. नवगछिया के एसपी ने कहा कि फिर गुप्त सूचना आयी कि गरैया बहियार में शबनम यादव 10 से 12 अपराधियों के साथ जमे हुए है. इसके बाद एसटीएफ और नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, पुलिस निरीक्षक बिहपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. सात जनवरी को उक्त स्थल पर छापेमारी का निर्देश दिया गया. नवगछिया के एसपी ने कहा कि पुलिस ने सूचना के आधार पर शबनम के ठिकाने को चार तरफ से घेर लिया. घेराबंदी की भनक लगते ही शबनम यादव गिरोह ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख अपराधी भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने शबनम सहित दो को मौके पर ही धर दबोचा तो गिरोह के बांकी सदस्य भागने में सफल रहे. छापेमारी अभियान में एसटीएफ की टीम के साथ नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर नर्वदेश्वर सिंह चौहान, रंगरा थानाध्यक्ष माहताब खां, खरीक थानाध्यक्ष पंक कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, तकनीकी शाखा नवगछिया से बबलू पंडित, सअनि ओमप्रकाश सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे. शबनम यादव की गिरफ्तारी के बाद दियारा के किसानों, पशुपालकों और मछुवारों ने राहत की सांस ली है.