नवगछिया। सोनपुर मंडल में चलाए गए सघन टिकट जांच अभियान के दौरान कुल 12,58,585 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ चलाया गया।
इस अभियान में कुल 2360 मामलों में यात्रियों से किराया और जुर्माना वसूला गया। सीनियर डीसीएम रौशन कुमार की मॉनिटरिंग में टिकट चेकिंग स्टाफ के अलग-अलग समूह बनाकर सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक यह मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच की गई, जिसमें सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी और नवगछिया रेलवे स्टेशनों पर विशेष ध्यान दिया गया। जांच के दौरान एसी कोच, दिव्यांग कोच, महिला कोच, पैंट्री कार और अवैध वेंडरों की भी गहन जांच की गई।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से टिकट लेकर यात्रा करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इससे रेलवे के राजस्व में भी हानि होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।
इसके अलावा, इस अभियान के दौरान यात्रियों को एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) और यूटीएस मोबाइल एप के माध्यम से टिकट खरीदने के लिए जागरूक किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान से भविष्य में बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या में कमी आने की उम्मीद है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने सफर के दौरान वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े और रेलवे को भी नुकसान से बचाया जा सके।