


नवगछिया : सोनपुर मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग ड्राइव के तहत प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक फोर्ट्रेस चेकिंग अभियान चलाया गया। सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, नवगछिया, खगड़िया, बरौनी और मानसी स्टेशनों पर आयोजित इस विशेष अभियान में मंडल के समस्त टिकट जांच स्क्वॉड, स्टैटिक और स्लीपर टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक/पर्यवेक्षक तथा अन्य वाणिज्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस दौरान सभी ट्रेनों, जिनमें प्रीमियम, मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल थीं, की गहन टिकट जांच की गई। बिना टिकट और अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए कुल 4048 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹26,20,767 की राशि बतौर जुर्माना वसूली गई।
