


नवगछिया। संगठनात्मक कार्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नवगछिया संगठन जिला में सभी मंडलों के लिए प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है। जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद ने शनिवार को सभी मंडल प्रभारियों के नामों की सूची जारी की।
घोषित प्रभारियों की सूची इस प्रकार है:
- नारायणपुर दक्षिण प्रभारी – रूपेश रूप
- नारायणपुर उत्तर प्रभारी – विपीन मिश्र
- बिहपुर दक्षिण प्रभारी – संजय शर्मा
- बिहपुर उत्तर प्रभारी – पवन यादव
- खरीक दक्षिण प्रभारी – प्रभुनंदन चौधरी
- खरीक उत्तर प्रभारी – प्रो. गौतम कुमार
- गोपालपुर पूर्वी प्रभारी – वशिष्ठ कुशवाहा
- गोपालपुर पश्चिम प्रभारी – कौशल जायसवाल
- रंगरा पूर्वी प्रभारी – रवि रंजन
- रंगरा पश्चिम प्रभारी – आलोक सिंह
- नवगछिया नगर प्रभारी – अजित कुमार
- नवगछिया उत्तर प्रभारी – मुकेश राणा
- नवगछिया दक्षिण प्रभारी – शंभू ठाकुर
- इस्माइलपुर प्रभारी – बासुकी मंडल
जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद ने सभी प्रभारियों से अपेक्षा की कि वे अपने-अपने मंडलों में संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे तथा कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बनाकर पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे।
