


नवगछिया – रंगरा ओपी थाना परिसर में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नवगछिया सर्किल के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया है. बैठक में एसपी ने सभी पदाधिकारियों को गिरफ्तारी अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया जबकि विभिन्न थानों में दर्ज होने वाले कुल मामलों का डेढ़ गुणा ज्यादा निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कुछ खास कांडों की समीक्षा भी की गयी और संदर्भित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. इस अवसर पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ नवगछिया सर्किल के सभी थानाध्यक्षों की मौजूदगी देखी गयी.
