नवगछिया : ईद त्योहार को लेकर अनुमंडल प्रशासन स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। ईद त्योहार के दौरान लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन हो इसको लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त कर दिए गए।
नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार के गृह विभाग का निर्देश जारी किया गया है जिसमे कहा गया है कि लॉक डाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।
एसडीओ ने ईद त्योहार के मौके पर लोगो को अपने घर मे ही ईद की नवाज अदा करने एवं कोविड नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की है। एसडीओ ने कहा कि त्योहार में कोविड नियमों का पालन हो इसको लेकर सभी बीडीओ, सीओ को इसकी मोनेटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को कही भी लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन ना हो इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।