

सती बिहुला की धरती पर नवगछिया के नये अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल को नवगछिया अनुमंडलीय शांति समिति के सदस्यों वीरेंद्र सिंह मुकेश राणा राजेंद्र यादव चिंरजीवी राय मो कमरूजमा रविन्द्र दास एवं अन्य ने मुलाकत करनें के बाद मंजूषा पेंट भेंट स्वरूप प्रदान किया । मौक़े पर अन्य कई उपस्थित थे ।
