


नवगछिया पुलिस ने लॉटरी रेगुलेशन एक्ट में नवादा में छापेमारी कर तीन नामजद आरोपी को दबोच लिया। नवगछिया एस पी सुशांत कुमार सरोज ने बताया गिरफ्तार आरोपी सुमित कुमार घर नवगछिया बाजार , मोहम्मद समीर घर चांदनगर एवं गणेश मंडल घर नवादा सभी थाना नवगछिया है। जिसके पास से 121 पीस लॉटरी बरामद हुआ है। सभी गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं ।
