नवगछिया ; दुर्गा पूजा में यात्रियों के भीड़ देखते हुए दुर्गा पूजा स्टेशन ट्रेन रेल विभाग ने चलाने का फैसला लिया है. अब दिल्ली से नवगछिया आने वाले या नवगछिया से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी असानी होगी. दुर्गा पूजा को लेकर नवगछिया स्टेशन होकर स्पेशल ट्रेन चलेगी. इस संबंध में नवगछिया स्टेशन के प्रबंधक एनके तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन दिल्ली आनंद बिहार से जाेगबनी तक चलेगी. यह ट्रेन सात नवंबर से 28 नवंबर तक यह ट्रेन चार बार चलेगी. 27 नवंबर को 04010 नंबर की यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से.
खुलेगी. गाजियाबाद, मोरादाबाद, बरेली कैंट, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी होते हुए नवगछिया पहुंचेगी. नवगछिया यह ट्रेन रात्रि के 12 बजकर 21 मीनट पर पहुंचेगी. 12 बजकर 23 मीनट पर खुलेंगी. यह ट्रेन जोगबनी तक जायेगी. 04009 नंबर की एक्सप्रेस ट्रेन नो नवबंर से 30 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन जोगबनी से नो नवंबर को चलेगी. 11 नवंबर को आनंद विहार पहुचेगी. यह ट्रेन जोगबनी, अररिया, पूर्णिया, कटिहार होते हुए नवगछिया स्टेशन पहुचेगी. नवगछिया स्टेशन 1358 पर पहुंचेगी. 14. 00 बजे खुलेगी. यह ट्रेन भी जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल चार बार जायेगी.