


नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने रोहतक (हरियाणा) से सकुशल बरामद किया है। यह मामला 11 मार्च 2025 को सामने आया था, जब वादिनी (माँ) ने थाना में लिखित आवेदन दिया। वादिनी के अनुसार, उनकी नाबालिग पुत्री अपनी सहेली के साथ घर में अनुशासनहीनता कर रही थी, जिससे गुस्से में आकर उनके पति ने दोनों को डांटा। इसके बाद दोनों बच्चियाँ बिना कुछ बताए घर से कहीं चली गईं और फिर लौटकर वापस नहीं आईं।

घटना के बाद, नवगछिया थाना में कांड संख्या 84/25 धारा-137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कड़ी मेहनत की और सोमवार को दोनों लापता बच्चियों को हरियाणा राज्य के रोहतक शहर से सकुशल बरामद किया।
बरामदगी के बाद, दोनों बच्चियों को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया और न्यायालय में बीएनएसएस की धारा-183 के तहत उनके बयान दर्ज किए गए। फिलहाल, पुलिस विधि संगत कार्रवाई कर रही है।
