5
(2)
  • नया टोला में एक किराये के मकान में रख कर, अपहरणकर्ता मांग रहे थे 10 लाख की फिरौती
  • अपहृत और अपहर्ता दोनों गए जेल
  • ठगी का शिकार हो जाने के खुन्नस में की फिरौती वसूलने की प्लानिंग

नवगछिया – कटिहार जिले के मनिहारी के पूर्वी टोला निवासी अपहृत नकली नोट कारोबारी मो जाहिद को नवगछिया पुलिस ने यहां के नया टोला स्थित एक किराये के मकान से बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरण के मामले में नया टोला निवासी सुबोध उर्फ प्रमोद साह और मनु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नकली नोट का कारोबार करने के मामले में बरामद किए गए मो जाहिद, भागलपुर के एकचारी बड़ी चटैया निवासी विजय पासवान और स्टेशन के पास चाय दुकान चलाने वाले उजानी निवासी बबलू उर्फ मो सरफराज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा बरामद मो जाहिद नकली नोट का कारोबारी है, वह अपने मनिहारी पूर्वी टोला स्थित गांव के अलावा मालदह में रहकर इस तरह के जरायम धंधे को संचालित करता था.  पुलिस ने नया टोला स्थित किराये के मकान से कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री को भी बरामद किया है. जिसमें दो पंजा फाईटर, दो मोबाईल जिसमें एक मोबाईल अपहृत का एवं एक मोबाईल अपहरणकर्त्ता का, ₹35,200 नगद, विटाडीन टिन्चर 100 एमएल के बोतल में आधा बोतल,

शीतल पेय फिज की 100 एमएल बोतल में रंगीन लाल पानी, शीतल पेय फिज की 100 एमएल बोतल में काला पानी,  शीशे का दो वाटी, 4 प्लास्टिक के बोतल में काला मोबिल, स्टील के डब्बा में गोंद, 10 एमएल के शीशे के निपुल में इन्जेक्सन, मोमबत्ती के पैकेट में 6 मोमबत्ती, नोट के साईज का कटा हुआ पेपर 5 बंडल, एक रूई का बंडल, एक प्लास्टिक के डब्बा में करीब 20 ग्राम फिटकिरी बरामद किया गया है. नवगछिया आदर्श थाने में एक प्रेस वार्ता कर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि करीब आठ दिनों से मो जुबेर का अपहरण कर उसे नवगछिया नया टोला के जोकर सिंह के मकान में रखा गया था. सूचना मिलने पर कांड की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने थानाध्यक्ष आदर्श थाना भारत भूषण के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. गठित विशेष दल के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, आसूचना तथा अपहृत के साथी को पैसा लेकर आने

की बात बताकर अपहरणकर्त्ता से लगातार मोबाईल से बात कराते रहे और अपहरणकर्ता के द्वारा कभी

मकन्दपुर चौक, कभी नया टोला, बजरंगबली स्थान पर आने की बात बताया गया. जहां वे लोग नहीं पहुंचे.   फिर 27 जुलाई को ही करीब रात नौ बजे नवगछिया स्टेशन पर पैसा लेकर आने की बात बताया गया. इस समय अपहरणकर्ता पूरी तरह से पुलिस के बिछाए जाल में फंस गए थे. सादे लिबास में छापेमारी में पुलिसकर्मियों पर तनिक भी अपहरणकर्ताओं को शक नहीं हुआ. लिहाजा पुलिस ने अपहृत मो जुबैर को बरामद कर लिया और अपहरण करने वाले लोगों को मौके से ही धर दबोचा. छापामारी दल द्वारा छापामारी के क्रम में ही पूछताछ करने पर बताया कि ठगी करने के उद्देश्य से रूपया डबलिंग करने में प्रयोग किया जाने वाला सामान मील टोला में जोकर सिंह के मकान में रखा हुआ है. जिसे छापामारी दल द्वारा बरामद किया गया और मामले में अन्य संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया. एसपी नवगछिया ने कहा कि मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि पुलिस की एक टीम को कटिहार जिले के मनिहारी में छापेमारी करने भेजा गया है. 

ठगी का शिकार हो जाने के बाद सुबोध ने की किडनैपिंग की प्लानिंग

नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पिछले दिनों सुबोध चाय दुकानदार मो बबलू के संपर्क में आया. बबलू ने ही उसे रकम को दो गुना करवाने का प्रलोभन दे कर किसी खान नाम के शख्स के पास भेजा. इस तरह सुबोध मो जाहिद के संपर्क में आया. मो जाहिद ने रकम डबल करने के नाम पर सुबोध से एक लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली. जब सुबोध रकम मांगने लगा तो जाहिद टाल मटोल करने लगा. थक हार कर सुबोध ने मनु के साथ मिल कर अपहरण की प्लांनिग की और जाहिद को रकम डबल करवाने का प्रलोभन दे कर आठ दिन पहले नवगछिया बुलाया और एक जोकर सिंह के किराए के मकान में अपहरण कर लिया. जब जाहिद के परिजनों ने उससे संपर्क किया तो 10 लाख की फिरौती मांगी गयी. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी बुधवार को मिली और सूचना मिलने के महज पांच घंटे में ही कांड का सफल उदभेदन और बरामदगी की और उक्त कांड का विस्तृत उदभेदन किया. नवगछिया एसपी ने कहा कि आदर्श थाना के थनाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत भूषण के नेतृत्व में पुलिस ने अच्छा काम किया है. टीम में सभी शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: