


नवगछिया शहर में पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति की स्थिति दयनीय है. हरियापट्टी में 24 घंटे बाद रविवार को देर शाम सात बजे बिजली बहाल की गयी तो दूसरी तरफ नवगछिया के शहीद टोला में भी रविवार को दिन भर कई घटों तक बिजली गुल रही. स्थानीय जेम्स फाइटर, अशोक केडिया, विक्रम कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि गर्मी आते ही बिजली की आपूर्ति लचर हो गयी है, एक तरफ उनलोगों का गर्मी से जीना मुहाल हो गया है तो दूसरी तरफ मोबाइल चार्ज करने पर भी संकट उतपन्न हो जाता है. बिजली समस्या पर बात करने के लिए कई बिजली अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल रिसीव नहीं हो रहा था.
