नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सिमरा गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार गोपीनाथ झा का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. डीलर की दुकान की जांच में फर्जीवाड़ा व अनियमितता मिलने पर नवगछिया एसडीएम ने लाइसेंस को रद्द कर दिया है. डीलर के विरोध में गांव के ही अशोक झा लगातार लिखित शिकायत कर रहे थे. जिसे स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता से मामले को दबा दिया जाता था. उक्त मामले का खुलासा पहले समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों ने भी किया था. मामला दबाने के बाद अशोक झा को डीलर ने एक मामले में फंसा कर जेल भेज दिया. जेल से बाहर आने के बाद भी अशोक झा नहीं रुके. वह लगातार गोपीनाथ झा के गलत तरीके से फर्जी लोगों के राशन कार्ड बना अवैध तरीके से सरकारी अनाज का उठाव खुद करने की शिकायत करते रहे. आखिरकार जांच पड़ताल में तथ्य सही पाया गया. कार्रवाई करते हुए नवगछिया एसडीएम ने डीलर के अनुबंध संख्या-15/1987 को रद्द करते हुए इसकी रिपोर्ट 16 नवंबर को डीएम भागलपुर सह लोक शिकायत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार भागलपुर भेज दिया हैं ।