

नवगछिया : एसपी सुशांत कुमार सरोज ने परवत्ता थाना, इस्माइलपुर में एसटीएफ पिकेट का जायजा लिया. परवत्ता थाना में अनुसंधान पंजी, गिरफ्तारी पंजी, वारंटी पंजी की जांच की. थानाध्यक्ष को मामले के निष्पादन में तेजी लाने को कहा. फरार आरोपितों को गिरफ्तार करें. नियमित रूप से रोड गश्ती करने का निर्देश दिया. वहीं पुलिस एसटीएफ पिकेट के पदाधिकारी से मिलकर वहां पर रहने में हो रही कठनाइयों के बारे में पूछा. एसटीएफ पुलिस को इनामी टाप टेन अपराधियों की सूची गिरफ्तार करने के लिए उपलब्ध करवाया.
