नवगछिया। नवगछिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूरण कुमार झा ने शनिवार को पांच दारोगा अधिकारियों को इंसपेक्टर पद पर पदोन्नत किया और उन्हें इंसपेक्टर का बैज पहनाया। यह समारोह एसपी कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां एसपी ने नए पदोन्नत अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और जिम्मेदारी का एहसास कराया।
पदोन्नति प्राप्त करने वाले अधिकारियों में पुनि मिथिलेश कुमार, जो अब गोपालपुर थाना के थानाध्यक्ष बनाए गए हैं, पुनि विश्वबंधु कुमार (झंडापुर थाना थानाध्यक्ष), पुनि संतोष शर्मा (नदी थाना थानाध्यक्ष), पुनि शंभु कुमार पासवान (परबत्ता थाना थानाध्यक्ष), और पुनि पवन कुमार सिंह (डीआईयू, नवगछिया) शामिल हैं। एसपी ने इन सभी अधिकारियों को उनके नए पद पर शुभकामनाएं दीं और अपने कर्तव्यों को निभाने में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करने की बात कही।
यह कदम पुलिस विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाने और अधिकारियों को बेहतर नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपने की दिशा में महत्वपूर्ण है।