नवगछिया: बिहपुर झंडापुर इमली चौक से कुछ दिन पहले अपहृत झंडापुर निवासी व्यवसायी दीपक कुमार पोद्दार के आठ वर्षीय पुत्र दिव्यांश राज उर्फ गोलू को नवगछिया एसपी द्वारा गठित पुलिस टीम ने मात्र 18 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। इस सफलता के बाद सोमवार को प्रखंड के औलियाबाद निवासी सह जदयू के प्रदेश महासचिव पप्पू सिंह निषाद ने नवगछिया एसपी पूरन कुमार झा से उनके कार्यालय में मिलकर आभार व्यक्त किया।
पप्पू सिंह निषाद ने कहा, “एसपी झा के नेतृत्व में नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। उनके प्रयासों से क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल गिरा है और आम लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। इस त्वरित कार्यवाही से यह साबित हुआ है कि पुलिस अब जनता के बीच सक्रिय और प्रभावी रूप से काम कर रही है।”
उन्होंने पूरे क्षेत्र की जनता की ओर से पुलिस कप्तान और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया, जो दिन-रात जनता की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में जुटी हुई है।