नवगछिया के गोपालपुर थाना करारी तिनटंगा के आनंदी मंडल ने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. आनंदी मंडल ले एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि 16 अक्तूबर को सात बजे नागेश्वर मंडल, रंजीत मंडल, गोरे मंडल पूर्व नियोजित योजना के तहत एक मत होकर जान मारने की नीयत से मेरे साथ मारपीट की. रंजीत मंडल ने मेरे सिर पर लोहे के रड से मारा, जिससे गिर कर मैं बेहोश हो गया. होश में आने पर मैं अपने को भागलपुर अस्पताल में पाया. सिर में चोट लगने से मेरे शरीर का दाहिना भाग लकवा ग्रस्त हो गया है.
मेरा दाहिना अंग काम नहीं कर रहा है. इस संबंध में आवेदन मेरे पुत्र ने गोपालपुर थाने में दिया. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में लोहे के रड से सिर पर मारने का उल्लेख नहीं किया गया है. उचित धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. आरोपित बार बार मेरे घर आकर केस उठाने की धमकी दे रहे है. कांड संख्या 510-23 की उच्च स्तरीय जांच करवा कर उचित धाराओं के तहत आराेपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाये.