बिहार पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा चोरी हुए मोबाइल को बरामद करने के बाद पुलिस द्वारा अनुसंधान कर चोरी हुए बरामद मोबाईल उसके हकदार को देने की प्रक्रिया है। जिसमे मोबाईल धारक अपना खोया मोबाइल पाकर बेहद खुश होते है। उसके चेहरे पर जो प्रसन्नता आती है। इस प्रक्रिया को ऑपरेशन मुस्कान का नाम दिया गया है। इसके तहत नवगछिया पुलिस ने बीते मई माह में बेहतर कार्य किया है, जिसमे कुल 5 मोबाईल बरामद किया है। वही 4 मोबाइल उसके हकदार को बुलाकर लौटा दिया गया। एक व्यक्ति मोबाइल लेने किसी कारण नही आ सका।
इसके अलावे 1 जनवरी 2023 से लेकर 30 अप्रैल तक कुल 14 मोबाइल बरामद कर सभी मोबाइल वाले को बुलाकर दे दिया गया। जनवरी से अबतक कुल 19 मोबाइल बरामद हुआ है। 1 जून से 18 जून तक:
अपराध व अपराधियो पर लगाम कैसे लगाया जाए, इसके लिए गुंडापंजी में 34 नए नाम दर्ज किया गया है। 3 फरारी रोल है। 2 डोसियर हैं। इस अवधि में 42 वारंट और 4 कुर्की जप्ती का.
निष्पादन किया गया है। जबकि 35 वाहन चालकों से कुल 44 हजार रुपये चालान के रूप में जुर्माना वसूला गया। एसपी नें बताया कि सप्ताह में 2 दिन प्रेसवार्ता कर पुलिस स्तर पर की गई कार्रवाई की जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी दी जाती है उसी के तहत हम लोग यह जानकारी दिए हैं उन्होंने बताया कि हम लोगों का मुख्य है कि जन सहयोग एवं कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए आगे कार्यरत रहते हैं।