नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के द्वारा बुधवार की देर रात भवानीपुर ओपी के औचक निरीक्षण में ड्युटी में लापरवाही बरतने को लेकर दो पुलिस पदाधिकारी सहित चार को निलंबित किया. इस संबंध में एसपी ने बताया कि देर रात को भवानीपुर ओपी का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान देखा गया कि गश्ती गाड़ी रोड के बजाय ओपी में ही लगी हुई है. पुलिस पदाधिकारी व अन्य लोग आराम कर रहे हैं. जबकि बकरीद पर्व शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रखा गया था.
किंतु पुलिस पदाधिकारी रोड पर गश्ती के बजाय ओपी में आराम कर रहे थे. ये सभी लोग ड्युटी के मुद्रा में भी नहीं थे. इसकों लेकर प्रभारी ओपी प्रभारी राजीव कुमार यादव, प्रशिक्षु अनुसंधानकर्ता सरमानंद राम, चालक बिनोद कुमार, मनैजर जितेंद्र कुमार को निलंबित किया है. पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर नवगछिया पुलिस लाइन हाजिर किया है. पुलिस लाइन से अनि पंकज कुमार को भवानीपुर ओपी का प्रभारी ओपी अध्यक्ष बनाया गया हैं. ओपी प्रभारी रमेश कुमार छुट्टी पर गए हैं. रमेश कुमार के आने तक पंकज कुमार ओपी प्रभारी रहेंगे.