नवगछिया एसपी ने सप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया है कि क्षेत्र में मुर्हरम शांति पूर्वक संपन्न हुआ है. एक-आध घटना को छोड़कर पर्व शांति पूर्वक संपन्न हुआ. उनके अनुसार थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि कहीं पर भी डीजे का प्रयोग हुआ है तो कानूनी कार्रवाई करें. साथ ही उन्होंने कहा कि एक-दो जगहों को छोड़ दें तो डीजे का प्रयोग नहीं हुआ है. यह बहुत अच्छा है. परबत्ता थाना की पुलिस ने टोटो के चार्जर चोरी के आरोपित को जगतपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपित जगतपुर निवासी रोहित दास है. चार्जर की कीमत 40 हजार रुपये है.
आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
24 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस ने 29 आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपितों में हत्या के दो, हत्या के प्रयास चार हैं. पुलिस ने एक देसी कट्टा दो कारतूस भी बरामद किया है. इसके साथ ही टोटो का चार्जर एक,पांच जमानतीय वांरटी, 11 गैरजमानतीय वारंटी व एक स्थायी वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.