

नवगछिया एसपी ने साप्ताहिक पीसी में उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 11 से 17 अगस्त के बीच गुंडा पंजी में 21 आरोपितों के नाम दर्ज किये गये हैं. डोसियर में एक आरोपित को प्रस्ताव भेजा गया है. इस अवधि में छह जमानतीय वारंट, 12 अजमानतीय वारंट, एक स्थायी वारंट, एक इश्तेहार, एक कुर्की का निष्पादन किया गया. नवगछिया पुलिस जिला में 27 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें दो डकैती, एक लूट, एक एससी-एसटी केस के आरोपित को गिरफ्तार किया. दो देशी कट्टा, चार कारतूस, चार मोबाइल, एक स्काॅर्पियो, पांच सौ रुपये नकद बरामद किये गये हैं. इस अवधि में भारी मात्रा में शराब भी बरामद किये गये.