सुरक्षा कारणों को लेकर नवगछिया एसपी ने नवगछिया न्यायालय के विभिन्न गेटों का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि कोर्ट के सभी प्रवेश द्वारा, निकासी पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे. पुलिस पदाधिकारी व जवान को निर्देश दिया गया कि आम लोग जो भी प्रवेश करते हैं उसकी तलाशी व जांच करने के पश्चात ही अंदर जाने दे. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय व इंसपेक्टर को सख्त निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन एक वरीय पदाधिकारी न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.
इस संबंध में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश से बात किया. किंतु उन्होंने इस संबंधं कुछ बाताया नहीं. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण मौजूद थे. बिहपुर सर्किल के केस का रिव्यु किया गया. लक्ष्य के अनुरूप केस के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. कुछ कमी पाई गई. उसे दो दिन के अंदर पूरा करने को कहा गया. बिहपुर थाना के सिरिस्ता की जांच किया गया. प्रबोसनर सुजीत कुमार शर्मा ने सिरिस्ता का संधारण बहुत अच्छे से किया था. उसे एक हजार पुरस्कार दिया गया. सम्मान देने वाले गार्ड व हवलदार को भी सम्मानित किया गया.