


नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने अपने कार्यालय वेश्म में वीडियो कॉफ्रेसिंग से सभी थाना व ओपी के लंबित कांडों की समीक्षा किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश अरूण, बिहपुर सर्किल के इंस्पेक्टर अरुण कुमार, नवगछिया सर्किल के इंस्पेक्टर राकेश रंजन सिंह शामिल हुए. कांड की समीक्षा के दौरान बिहपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष अनि विकास कुमार, भवानीपुर ओपी के अपर थानाध्यक्ष मुलायम प्रसाद सिंह ने एसपी के पूछे गये सवालों का संतोषजनक जवाब दिया तथा लंबित कांडों का निष्पादन भी किया, जो सराहनीय है. दोनो पुलिस पदाधिकारियों का मनोबल बनाये रखने के लिए एक हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया.

