

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज नें ढोलबज्जा थाना के निरीक्षण के साथ-साथ बिहपुर अंचल के सभी थाना / ओ०पी० के लंबित कांडों का समीक्षा किया गया। निरीक्षण सह लंबित कांडों के समीक्षा के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया, पुलिस निरीक्षक बिहपुर अंचल, पु०नि० राजकुमार सिंह, पु०नि० नरेश कुमार एवं बिहपुर अंचल के सभी थानाध्यक्ष ढोलबज्जा थाना में उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में सभी पंजियों का अवलोकन किया गया। थाना में संधारित सिरिस्ता पंजियों का रख-रखाव अच्छे तरीके से पाया गया। साथ ही सभी लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सम्मान गार्ड में शामिल सभी पुलिस कर्मी को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त थाना के पंजी को अद्यतन करने के लिए ढोलबज्जा थाना के थाना मैनेजर को 500/-रूपये से पुरस्कृत किया गया है।
