नवगछिया के दियारा इलाके में अपराधी वह अपराधीतत्व के लोग घटना करनें के बाद छुप जाते हैं । वहीं इसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को नवगछिया के गोविंदपुर मुसहरी, कहारपुर, टेकना दियारा, गरैया बहियार एवं बुढ़ना धार इत्यादि दियारा क्षेत्रों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाते हुए दियारा क्षेत्र में अपराधी गतिविधियों एवं अपराधियों के छुपने की जगह का मुआयना करते हुए वहां पुलिस के द्वारा छापेमारी किया गया। हालांकि इस छापेमारी में पुलिस को कोई भी अपराधी हाथ नहीं लगा और न ही कोई अपराधिक गतिविधि देखी गई।
इस दौरान एसपी ने दियारा के किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनने का काम किया। फिलहाल किसानों को कोई भी समस्या नहीं है। इस कॉम्बिंग ऑपरेशन से किसानों में हर्ष का माहौल देखा गया एवं उनके द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या नहीं बतायी गयी। कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान टेकना दियारा पिकेट का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वहाँ प्रतिनियुक्त सभी पुलिस कर्मी चुस्त-दुरुस्त एवं मुस्तैद पाये गये, जिसके लिए सभी को पुरस्कृत किया गया है। इस कॉम्बिंग ऑपरेशन में विशेष कार्य पदाधिकारी, पुलिस कार्यालय,नवगछिया, थानाध्यक्ष, बिहपुर /खरीक/नदी / झण्डापुर एवं सशस्त्र बल मौजूद थे। वही कांबिंग ऑपरेशन से दियारा क्षेत्र के किसान में भी हर्ष का माहौल देखा गया ।