


नवगछिया : पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने नवगछिया महिला थाना, आदर्श थाना नवगछिया, वायरलेस ऑफिस का जायजा लिया. नवगछिया महिला थाना एसपी पहली बार आये थे. वहां पर रूम, सीसीटीएनएस कक्ष, थानाध्यक्ष कक्ष को देखा. वायरलेस ऑफिस पहुंच वायरलेस को देखा. वहां पर वायरलेस की आवाज को देखा कि ठीक से तो आ रही है. वहां काम कर रहे कर्मी से भी बात किया. नवगछिया आदर्श थाना भी नवगछिया एसपी गए. वहां कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा. हत्या, लूट डकैती के कांडों के बारे में भी जानकारी लिया.

