नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को गोपालपुर थाने का इंस्पेक्शन किया। इस मौके पर नवगछिया सर्किल के सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह मौजूद रहे। इस निरीक्षण के दौरान एसपी ने लंबित मामलों के साथ-साथ गुंडा पंजी एवं पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण कराने के लिए रणनीति तय किया। मौके पर उन्होंने बताया कि थाने के इंस्पेक्शन के दौरान थानाध्यक्ष को कई तरह का निर्देश दिया गया है।
साथ ही पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए भी रणनीति के तहत कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में चिन्हित अपराधियों को जिला बदर करने के साथ-साथ संवेदनशील व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने यहां पर लगभग पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर रंगरा इस्माइलपुर खरीक बिहपुर आदि थाना क्षेत्रों के कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है जिसमें लगभग 2 दर्जन से अधिक अपराधियों का जिला बदर करने की।
तैयारी की जा रही है अभी तक यहां पर गोपालपुर थाने में लगभग सार 300 से ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई लोगों पर किया जा चुका है उन्होंने बताया कि गोपालपुर थाने में चौकीदारों की परेशानी को भी मैंने सुना जिसमें उनका दो महीने से वेतन एवं पोशाक का राशि भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही थाना में थाना पंजी सभी कर्मियों की कार्यशैली के साथ-साथ अन्य तरह की जानकारी लिया गया । इंस्पेक्शन के मौके पर थाना परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी भी एसपी को दी गई इस अवसर पर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सहित अन्य कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।