बिहपुर- बुधवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज और हेडक्वाटर डीएसपी सुनील पांडेय लत्तीपुर उत्तर पंचायत के गौरीपुर वार्ड नंबर 5 में मृतक महिला सुधा देवी के घर पहुंचे और सोमवार की रात घटी घटना के बाबत विस्तृत जानकारी लिया. उसके बाद पुलिस कप्तान श्री सरोज ने बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को जरूरी दिशा निर्देश दिये.ज्ञात हो की सोमवार की रात गौरीपुर में दिव्यांग (नेत्रहीन ) पंकज शर्मा से गांव के दंबग युवक रंजन मंडल ने नशा /गुटखा खाने को 500 रूपया का मांग किया था।
जिस पर दिव्यांग पंकज ने कहा हम तो ट्रेन में भीख मांगकर खाते हैं। हम पैसा कहां से देंगे। इसी बात पर दिव्यांग (नेत्रहीन ) पंकज शर्मा की लाठी छीन कर पीटना शुरू कर दिया.पंकज का सिर फट गया और वह घायल होकर गिर गया.वही हल्ला सुनकर 70 वर्षीय मां सुधा देवी बचाने आई तो उसे भी उसी लाठी से तबतक पीटा जबतक वह मर नही गई.उसके उसके वार्ड सदस्य भाई कुंदन ने महिला के शव को घर पहुंचा दिया था.
इधर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार रंजन मंडल को बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया एवं दोनों फरार आरोपियों कुंदन मंडल और पूजो मंडल की गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ छापेमारी किया जा रहा हैं. दोनों घर छोड़कर फरार हो गया हैं.जल्द ही दोनों आरोपियों को दबोच लिया जाएगा.