नवगछिया: नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूरण कुमार झा ने एसटी/एससी थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना भवन की साफ-सफाई, पंजियों का रख-रखाव, और थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों तथा कर्मियों की वेशभूषा की सराहना की। एसपी ने थानाध्यक्ष को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
एसपी ने कहा कि थाना के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाए और मुआवजा प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाएं। इसके अलावा, अद्यतन अपराधियों का डोसियर खोलने और सभी कांडों का 60 दिनों के भीतर निष्पादन करने का निर्देश भी थानाध्यक्ष को दिया गया। एसपी ने थाना के कार्यों को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न सुधारात्मक उपायों पर चर्चा की।
इसके साथ ही, नवगछिया पुलिस कार्यालय के रक्षित कार्यालय के विभिन्न शाखाओं और प्रतिष्ठानों के कार्यों की सम्यक समीक्षा की गई, जिसके बाद कुल 47 पदाधिकारियों और कर्मियों का स्थानांतरण किया गया। इनमें 20 सिपाही, 2 हवलदार, 12 पीटीसी, और 13 सब-इंस्पेक्टर/पुलिस इंस्पेक्टर शामिल हैं।
एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि टंकन का ज्ञान रखने वाले सिपाहियों को कार्यालय में काम करने का मौका दिया जाए, ताकि कार्यों की गति और गुणवत्ता में सुधार हो सके। इसके अतिरिक्त, पीटीसी उत्तीर्ण कर्मियों को थाना में स्थानांतरित किया गया, जिससे अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
इस निरीक्षण से नवगछिया पुलिस जिला के कार्यों में सुधार और अपराधों की त्वरित जांच व निष्पादन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।