हरियो में आपसी वर्चस्व व बदले की लड़ाई में हो रही हत्या पर जताया अफसोस
बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो गांव में मंगलवार को किसान सुबोध सिंह की आपसी पुरानी रंजिश में हुई हत्याकांड मामले की बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गई है।मृतक के पुत्र भवेश उर्फ बिक्की ने प्राथमिकी में तीन अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया है।
घटना के अनुसंधान का जिम्मा अनि रामप्रवेश राम को सौंपा गया है।वहीं इस घटना को लेकर बुधवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज हरिओ गांव पहुंचे जहां पर एसपी ने घटनास्थल पर मृतक के स्वजन समेत ग्रामीणों से भी घटना को लेकर बातचीत कर जानकारी लिया।वहीं ग्रामीणों से बात करते हुए एसपी एसके सरोज ने हरिओ में दशकों से आपसी वर्चस्व व बदले की लड़ाई में हो रही हत्याओ पर अफसोस जताया।
उन्होंने यहां पर हो रही हत्या की रंजिश को लेकर स्थाई निदान को लेकर जानकारी ली साथ ही इसके निदान के लिए हरियो के सभी बुद्धिजीवियों व लोगों को मिलकर गंभीरता से आगे आना की बात कही।एसपी ने कहा कि इस तरह से चली आने वाली घात प्रतिघात व हत्याओं का सिलसिला किसी भी सभ्य समाज के लिए अच्छा नहीं है।एसपी के घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर लेने की बात कही।
वही पुलिस दो बिंदु पर जांच कर रही है हाल ही में मृतक के पुत्र रोशन कुमार एक हत्या के मामले में नामजद आरोपी थे जिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है वहीं कुछ ग्रामीणों को लगता है की इस घटना का कारण कही रविंद्र शर्मा के पुत्र सरवन की हत्या के कारण भी सुबोध सिंह की ह्त्या हुई हो। या पड़ोसी से भी विवाद चल रही हैं।कही उसी वजह से भी सुबोध सिंह की हत्या का कारण हो सकता है।
26 वर्ष पहले मृतक के दो भाई का हत्या एक ही दिन में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था। वही बिहपुर पुलिस के रिकॉर्ड में मृतक के ऊपर भी हरिओ के विवेकानंद सिंह की हत्या का आरोप है।पुलिस घटने की छानबीन अपने अस्तर से कर रही है ।वहीँ मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार,नदी थानाध्यक्ष सतीशचंद्र सिंह समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी थी।