- जल्दी स्टेशन पर नई व्यवस्था लागू कराने का भेजा प्रस्ताव
नवगछिया – नवगछिया रेलवे स्टेशन के सेवा सुधार समिति के सदस्यों के द्वारा जायजा लिया गया. जिसमें नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों के सुविधाओं को लेकर कई तरह की जानकारी दी गई. इस मौके पर सेवा सुधार समिति के डीसीआई केपी सिंह ने बताया कि स्टेशन पर जिस तरह से सेवा सुधार समिति की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्लेटफॉर्म ऑटोमेटिक टिकट वेंडर मशीन लगाने का प्रस्ताव भेजने के साथ-साथ कई जगहों पर कुछ व्यवस्था में सुधार करने का प्रस्ताव भेजा गया है. इस निरीक्षण के मौके पर यात्रियों के सुविधा को देखते हुए कई प्रस्ताव भेजे गए हैं. निरीक्षण में नवगछिया स्टेशन के हेल्थ इंस्पेक्टर विपिन कुमार, डीसीआई के पी सिंह, स्टेशन अधीक्षक, आई ओ डब्लू लाल बिहारी आदि लोग उपस्थित थे.