


नवगछिया स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर एक की मौत हो गयी है. मृतक सेमापुर निवासी बालदेव मेहतर (55) है. रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पत्नी आशा देवी ने बताया कि लंबे समय से वे लोग नवगछिया में ही रह रहे हैं. उनके पति सेमापुर जाने के लिये निकले थे. घर से निकलने के कुछ देर बाद ही सूचना मिली कि स्टेशन के पास ही किसी अज्ञात ट्रेन से गिर कर उनकी मौत हो गयी है. मामले की प्राथमिकी रेल थाने में दर्ज कर पुलिस छानबीन करने में जुट गयी है.
