


नवगछिया स्टेशन के पार्किग से बाइक की चोरी हो गयी. पीड़ित पूर्णिया जिले के रूपौली थाना कांप बलिया के मो मुश्ताक के पुत्र मो जियाउल है. जियाउल ने नवगछिया जीआरपी थाने की पुलिस को बताया कि बहन की शादी तय हुई थी. शादी का सामान खरीदने नवगछिया बाजार बड़े पापा रज्जाक हुसैन के साथ आये थे. नवगछिया स्टेशन के पार्किग स्थल पर बाइक पार्क किया. पार्किग शुल्क 10 रुपये लिया गया था. बाजार में सामान खरीदने के पश्चात पार्किंग स्थल पर पहुंचे, तो गाड़ी वहां नहीं थी.

