

नवगछिया स्टेशन पर विभाजन की विभीषिका को दर्शाती फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी. 14 अगस्त – 1947 को हुए भारत-पाकिस्तान के विभाजन की विभीषिका की याद में सोनपुर रेल मंडल की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस तरह की प्रदर्शनी सोनपुर स्टेशन सहित मंडल के दिघवारा, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, नवगछिया एवं खुदीराम बोस पूसा स्टेशनों पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में भारत-पाकिस्तान के विभाजन के पलों को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया था. बंटवारे के कष्ट एवं संघर्ष की याद दिलाती विषय पर आधारित स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा एक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गई. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर मंडल के सभी अधिकारी तथा आमजन उपस्थित थे