नवगछिया : सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत नवगछिया स्टेशन पर एनसीसी छात्रों ने साफ-सफाई की. स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत अभियान के तहत 16 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. नवगछिया स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. बताया कि भारतीय रेलवे ने अपने अथक प्रयासों से स्टेशनों, ट्रेनों तथा कार्यालयों में स्वच्छता के कई मानदंड स्थापित किये हैं. जैसे स्टेशन पर दो रंग के कूड़ादान उपलब्ध कराना.
जिससे जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग किया जा सके. विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं, जिसमे नुक्कड़ नाटक तथा स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने नवगछिया स्टेशन पर साफ सफाई में हिस्सा लिया. मौके पर स्टेशन प्रबंधक एनके तिवारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, अनि जयशंकर यादव, सीएचआइ व अन्य लोग मौजूद थे.