


नवगछिया। सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा आगामी 17 अप्रैल की सुबह 7 बजे खाटू वाले श्याम की आलोकित छवि “बाबा श्याम का शीश” का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
स्वागत समारोह ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे और जयकारों के साथ हर्षोल्लास से भरा रहेगा। स्टेशन पर आगमन के बाद नगर भ्रमण कर बाबा का शीश संजय खेमका के निवास स्थान पर स्थापित किया जाएगा।

सांझ 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। यह शीश स्थायी रूप से नवगछिया में ही रहेगा, जिसे सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा श्रद्धापूर्वक लाया जा रहा है।
कार्यक्रम की सफलता को लेकर सांवरिया सरकार नवगछिया के सभी सदस्य जी-जान से जुटे हुए हैं। भक्तों में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
