


नवगछिया स्टेशन पर स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व स्टेशन के पीपीआई सतीश चंद्रा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर साफ सफाई यात्रियों का सहयोग जरूरी हैं। नल पर पानी को अनावश्यक नहीं बहाए। जब जरूरत हो तभी नल खोलकर पानी ले। नल को ठीक से बंद कर दें। जल का संरक्षण हम सभी करनी चाहिए। कचड़ा व बचा हुआ समान हमेशा कूड़ेदान में ही डाले।
