नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओ में बढ़ोतरी करते हुए नवगछिया स्टेशन पर शुद्ध पेयजल के आपूर्ति के लिए वॉटर एटीएम लगाने की स्वीकृति दी गई है।
वही नवगछिया माल गोदाम पर गुडस साइडिंग एवं श्रमिक विश्रामकक्ष एवं शौचालय सहित मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए रेल मंत्रालय के द्रारा करीब तीस लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। वही नवगछिया के समपार सं 11 और 12 पर रबराइज्ड सड़क बनाने की स्वीकृति दी गई है और टेंडर प्रकिया शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही दोनों कार्य की शुरुआत की जाएगी।
नवगछिया स्टेशन पर शुद्ध पेयजल के आपूर्ति के लिए वॉटर एटीएम लगाने की स्वीकृति ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर July 20, 2022 July 19, 2022Tags: Naugachia santon pr