


नवगछिया – नवगछिया स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस से गिर कर एक महिला के घायल हो जाने की सूचना है. घायल महिला पीरपैंती के बाखरपुर निवासी सकलदेव मंडल की पत्नी प्रभादेवी है. रेल पुलिस द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन से उतरने के क्रम में महिला गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी मिली है कि महिला अपने पुत्र को लाने के लिए नारायणपुर के नगरपारा गांव जा रही थी.
