


नवगछिया – नवगछिया राजकीय रेल थाने की पुलिस ने नवगछिया स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी संख्या 15626 अगरतला – देवघर एक्सप्रेस के बोगी संख्या बी 3 से 22 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. जबकि मौके से ही पुलिस ने एक तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी असोम के करीमगंज जिले के वीरग्राम राजेंद्र नगर निवासी अकरम अली है. पुलिस को ट्रेन में गांजा होने की गुप्त सूचना मिली थी. ट्रेन के नवगछिया स्टेशन पहुंचने पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया जिसके बाद गांजे की बरामदगी की गयी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मामले की प्राथमिकी नवगछिया राजकीय रेल थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
