नवगछिया | नवगछिया नवगछिया में अनारक्षित टिकट लेने के लिए यात्रियों को अब काउंटर पर कतार में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। स्टेशन पर जल्द ही दो ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन लगाई जाएगी। इसको लेकर रेल प्रशासन के निर्देश पर अधिकारियों ने स्थल का चयन भी कर लिया है। यह मशीन स्टेशन के मेन टिकट काउंटर और दो नंबर टिकट काउंटर के पास लगाई जाएगी। रेलवे की इस पहल से यात्रियों को सुविधा होगी। स्टेशन मास्टर एनके तिवारी ने बताया कि एटीवीएम मशीन को लेकर सर्वे के बाद जगह भी चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही स्टेशन पर दो मशीनें लगाई जाएंगी।
एटीवीएम से लोग कैश व कैशलेस व्यवस्था के तहत टिकट खरीद सकेंगे। जिनके पास एटीएम कार्ड वगैरह है वह उसके द्वारा टिकट खरीद सकेंगे। उन लोगों को भी सुविधा होगी जो कैश टिकट खरीदेंगे। इसके लिए उन्हें मशीन में बनाए गए सिस्टम के तहत पैसे चुकाने होंगे। एटीवीएम पर लोगों को स्क्रीन टच के माध्यम से टिकट खरीदने होंगे। जहां सभी तरह के ऑप्शन शो करेगा। उन ऑप्शन को दबाने पर यात्री अपने गंतव्य स्थल तक के लिए टिकट खरीद सकेंगे। इसके लिए उन्हें स्क्रीन टच पर आने वाले कॉलम को मोबाइल की तरह टाइप करने होंगे। जिन लोगों को इस मशीन से टिकट लेने में असुविधा होगी उनकी सहायता के लिए मौके पर एक फैसिलिटी भी रहेंगे।