


नवगछिया । 09 मार्च को वादिनी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनके पुत्र जो मंदबुद्धि है गोपाल गौशाला नवगछिया में आयोजित कार्यक्रम देखने गए थे जो घर लौटकर वापस नहीं आया। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 86/25, धारा-137 (2) बीएनएस दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में दिनांक 18मार्च 2025 को कांड के गुमशुदा व्यक्ति नवगछिया के मिल्की गौशाला निवासी नीतीश कुमार पिता महेश्वर मंडल को नवगछिया स्टेशन से बरामद कर न्यायालय में बयान उपरांत इनके परिजन को सुपुर्द किया गया।
